आरयू वेब टीम।
स्वाइन फ्लू के इलाज के बाद रविवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को छुट्टी दे दी गयी है।
एम्स के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि स्वाइन फ्लू के इलाज के बाद अमित शाह को सुबह दस बजकर 20 मिनट पर एम्स से छुट्टी दे दी गयी।’’ वहीं अमित शाह ने भी अपने ठीक होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देने के साथ ही शुभचिंतकों का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें- अब भाजपा के MLC ने बदला हनुमान का धर्म, कहा मुसलमान थे हनुमान
उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से अब मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने आवास पर आ गया हूं। मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए आप सभी के द्वारा प्रेषित शुभकामनाओं के लिए ह्रदय से आभारी हूं।
बता दें कि सांस लेने में दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद बुधवार को शाह को एम्स में भर्ती कराया गया था।
ईश्वर की कृपा से अब मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ और आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने आवास पर आ गया हूँ। मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए आप सभी के द्वारा प्रेषित शुभकामनाओं के लिए ह्रदय से आभारी हूँ।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 20, 2019