आरयू ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 325 विधानसभा सीटों की प्रचंड जीत पर भारतीय जनता पार्टी ने ‘विजय उत्सव’ मनाने की घोषण की है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 18 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में विजय दिवस आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़े- बोले केशव मौर्या, ‘जनता का भरोसा कायम रखने के लिए लगा देंगे पूरी ताकत’
उन्होंने कहा कि पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की सभी जिला ईकाईयों तथा क्षेत्रीय ईकाईयों को विजय दिवस मनाकर जीत की नायक जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त करें।
यह भी पढ़े- EVM: भाजपा ने कहा, हार की हताशा में मायावती दे रही अनाप-शनाप बयान
श्री मौर्य ने कहा कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने मणिपुर व गोवा में भाजपा सरकार बनने तथा उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में मिली सफलता को विजय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश के सभी जनपदों के पदाधिकारियों के साथ ही विधायक और सांसद भी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़े- हताशा की निशानी है EVM पर सवाल उठाना, जनता ने खिलाएं हैं कमल: केशव मौर्या
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की महान जनता ने पार्टी के सुशासन, विकास तथा गरीब कल्याण योजनाओं पर अपना मजबूत समर्थन दिया है। तथा जाति व सम्प्रदाय आधारित राजनीति को पूर्ण रूप से नकार दिया है।