आरयू नेशनल डेस्क।
पंपोर की सरकारी बिल्डिंग ईडीआई में छिपे आंतकियों से आज दोपहर सेना की मुठभेड़ समाप्त हो गयी। करीब 55 घंटे चले सेना के अभियान में दोनों आतंकियों को आज दोपहर मार गिराया गया। सेना आतंकियों के बारे में अब जानकारी जुटा रही है। फिलहाल उनके लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया उद्यमिता विकास संस्थान, (ईडीआई) में दोनों आतंकी सोमवार की सुबह किसी समय घुस गए थे। जिसके बाद से वह लगातार अपनी लोकेशन बदलकर फायरिंग कर रहे थे। आतंकियों को मारने के लिए अधिकारियों ने एलीट पारा कमांडो को भी लगा रखा था। सेना ने अभियान खत्म करने से पहले बिल्डिंग के सभी कमरों की तलाशी ली। सेना ने इमारत से दो आतंकियों के शव भी बरामद कर लिये है। वैसे माना जा रहा हैं कि एक आतंकी को कल रात ही सेना ने मारा जा चुका था।
खंडहर में बदल गई ईडीआई बिल्डिंग
लगातार 55 घंटों तक बम और गोलियों की मार झेलते हुए ईडीआई बिल्डिंग खंडहर में बदल गई। बिल्डिंग की कई दीवारे ध्वस्त हो चुकी है। जबकि ज्यादातर खिड़की व दरवाज टूट चुके है। बता दे कि ईडीआई बिल्डिंग ने इस साल दूसरी बार आतंकी हमला झेला है।