आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। ट्रेन मे भीषण आग लगने से अब तक 65 यात्रियों की मौत हो गई है, 30 घायल है, जिनमें से 13 की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। जांच मे पता चला है कि आग सिलेंडर फटने के कारण लगी है। हालात को देखते हुए मरने वालो की संख्या मे एजाफा होना तय माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक, पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस गुरुवार सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर के पास पहुंची ही थी कि ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों मे हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर: AP एक्सप्रेस की चार बोगियों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त यात्री ट्रेन में सो रहे थे। आग की चपेट में आने के कारण अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
वहीं जांच मे पता चला है कि आग गैस सिलिंडर फटने की वजह से लगी, जिसे लेकर एक यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहा था। सिलिंडर से आग लगने की पुष्टि पाकिस्तान रेलवे अधिकारियों ने की है। जियो टीवी के अनुसार यात्री ट्रेन के अंदर नाश्ता बना रहा था जिसके कारण आग लग गई। धमाके की वजह से इकोनॉमी क्लास (सामान्य श्रेणी) की तीन बोगियों में आग लग गई। घटना के दो घंटे बाद ट्रैक की मरम्मत करके ट्रेनों के संचालन को शुरू कर दिया गया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की हैं।
#Pakistan: At least 65 killed in massive fire on moving train after a canister exploded pic.twitter.com/vwPww9PRa7
— DD News (@DDNewslive) October 31, 2019
#UPDATE Death toll rises to 65, in incident where fire broke out in Karachi-Rawalpindi Tezgam express train in Liaqatpur near Rahim Yar Khan, earlier today: Geo News #Pakistan pic.twitter.com/CeMEexjUj6
— ANI (@ANI) October 31, 2019