आरयू वेब टीम। अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रजनीतिक दिग्गजों की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी क्रम में एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फैसला आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हूं। सुप्रीम कोर्ट वैसे तो सबसे ऊपर है, लेकिन अपरिहार्य नहीं है।
वहीं ओवैसी ने कहा कि हमें संविधान पर पूरा भरोसा है, हम अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, हमें खैरात के रूप में पांच एकड़ जमीन नहीं चाहिए। हमें इस पांच एकड़ जमीन के प्रस्ताव को खारिज कर देना चाहिए। हम पर कृपा करने की जरूरत नहीं है।”
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला, विवादित भूमि पर बनेगा मंदिर, मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए अयोध्या में ही मिलेगी जमीन
ओवैसी ने आगे कहा कि ”अगर मस्जिद वहां पर रहती तो सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेती। यह कानून के खिलाफ है। बाबरी मस्जिद नहीं गिरती तो फैसला क्या आता है, जिन्होंने बाबरी मस्जिद को गिराया, उन्हें ट्रस्ट बनाकर राम मंदिर बनाने का काम दिया गया है।”
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोली कांग्रेस, हम राम मंदिर निर्माण के पक्षधर, भाजपा पर भी साधा निशाना
यहां बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के पांचों जजों की सहमति से सुनाए गए फैसले को पढ़ने के दौरान पीठ ने कहा कि एएसआइ रिपोर्ट के मुताबिक नीचे मंदिर था। एएसआइ ने भी पीठ के सामने विवादित जमीन पर पहले मंदिर होने के सबूत पेश किए हैं।