आरयू वेब टीम। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने उनपर हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने दावा किया कि गोगोई न्यायपालिका और खुद की ईमानदारी से समझौता करने के लिए याद किए जाएंगे।
सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कपिल सिब्बल ने कहा कि, ”न्यायमूर्ति एच आर खन्ना अपनी ईमानदारी, सरकार के सामने खड़े होने और कानून का शासन बरकरार रखने के लिए याद किए जाते हैं।” वहीं उन्होंने दावा किया कि न्यायमूर्ति गोगोई राज्यसभा जाने की खातिर सरकार के साथ खड़े होने और सरकार एवं खुद की ईमानदारी के साथ समझौता करने के लिए याद किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- अगले CJI के लिए रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार से की एसए बोबडे के नाम की सिफारिश
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को गोगोई का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत किया। वहीं, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की बात करें तो बीते दिन केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया, “भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (तीन) के साथ पठित खंड (एक) के उपखंड (क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति, एक मनोनीत सदस्य की सेवानिवृत्ति के कारण हुई रिक्ति को भरने के लिए रंजन गोगोई को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत करते हैं।”
मालूम हो कि गोगोई 17 नवंबर 2019 को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके सेवानिवृत्त होने से पहले उन्हीं की अध्यक्षता में बनी पीठ ने अयोध्या मामले तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुनाया था। न्यायमूर्ति गोगोई देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश रहे।