CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्‍ट, लखनऊ में इन स्‍कूलों के छात्रों ने हासिल किए 98.4 प्रतिशत अंक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो चुका है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं के नतीजे जारी कर दिए। परिणाम घोषित होने के साथ ही प्रदेश भर के दो लाख से अधिक सीबीएसई के 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार खत्‍म हो गया। वहीं राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो बीते वर्षो की तरह इस बार भी रानी लक्ष्मी बाई स्कूल (आरएलबी) का प्रदर्शन शानदार रहा।

लखनऊ के आरएलबी सी ब्लॉक इंदिरा नगर की रिषिका कालरा व सेक्टर 14 इंदिरा नगर के अमन चंद्रा ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किये। वहीं, सी ब्लॉक इंद्रानगर की वैष्णवी सिंह, सर्वोदय नगर के मोहम्मद अलाउद्दीन, सेक्टर 14 विकास नगर की नैंसी व आरएलबी चिनहट की विभा सिंह ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। अवध कॉलेजिएट की अल्शिबा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। लखनऊ की बात की जाए तो सीबीएसई 12वीं में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 18338 है। वहीं सीबीएसई 10वीं के परिणाम के लिए विद्यार्थियों को अभी चार से पांच दिन इंतजार करना पड़ सकता है।

बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्ट‍िव कर दिया है। परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in या http://cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 12वीं में 99.37 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 14.5 लाख छात्र पंजीकृत थे।

यह भी पढ़ें- 31 जुलाई तक घोषित होगा CBSE बोर्ड का रिजल्‍ट, केंद्र ने SC को बताया किस आधार पर दिए जाएंगे छात्रों को नंबर

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। इस साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे वैकल्पिक तरीके से तैयार किए गए हैं,  चूंकि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण इस वर्ष बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, इसलिए बोर्ड ने परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना अपनाई जा रही है।

बता दें कि 10वीं और 11वीं के मार्क्स को 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं कक्षा में परफॉर्मेंस को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। जो बच्चे परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें हालात सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। स्टूडेंट्स के कक्षा 10वीं के पांच में से बेस्ट तीन पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। 11वीं कक्षा के सभी थ्योरी पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। वहीं कक्षा 12वीं में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म व प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा का एक जून को आएगा नया शेड्यूल