गंदगी व मेस के खराब खाने के विरोध में LU न्यू कैम्‍पस के छात्रों ने किया हंगामा-प्रदर्शन

जानकीपुरम न्यू कैम्पस

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के जानकीपुरम स्थित न्यू कैम्पस में शनिवार को होमी जहांगीर भाभा छात्रावास के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि हास्टल की मेस में जो खाना दिया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता खराब है। शौचालय में गंदगी रहती है। दो सप्ताह से पानी की समस्या है। मेस में बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां तक नहीं हैं। कई बार शिकायत के बाद भी सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद नाराज छात्र विरोध करते हुए मुख्य द्वार पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना था कि कुलपति से मिलने के बाद ही प्रदर्शन समाप्त होगा।

विश्वविद्यालय के न्यू कैम्पस में होमी जहांगीर भाभा विधि छात्रावास बना है। यहां करीब 150 छात्रों के रहने की व्यवस्था है। छात्रों का आरोप है कि सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। मेस के खाने की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। मेस संचालक को पिछले कई महीने से विश्वविद्यालय ने पैसा ही नहीं दिया। मेस से लेकर हास्टल तक में पानी नहीं आ रहा है। मेस में आठ से 10 कुर्सियां बैठने के लिए हैं, जबकि छात्रों की संख्या अधिक है। ऐसे में छात्र खड़े होकर खाना खाने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें- इको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे अभ्‍यर्थियों का साथ देने पहुंचे चंद्रशेखर ने कहा, मैं मुख्‍यमंत्री के न्‍याय करने तक रहूंगा यहीं

छात्रों का आरोप था कि मेस के खाने की गुणवत्ता अच्छी नहीं, बैठने के लिए कुर्सियां नहीं, शौचालय में गंदगी व पानी नहीं, छात्रावास में घास व झाड़ियां होने की वजह से अक्सर सांप का निकलना, वाई-फाई की सुविधा नहीं, परिसर में कोई खेल का मैदान व जिम की व्यवस्था नहीं, विधि छात्रावास में पंखे व बिजली के तार भी जर्जर हो गए हैं।


‘छात्रों की कुछ समस्याएं हैं। छात्रावास में प्रति छात्र को 84 रुपये में नाश्ता व दो समय का खाना दिया जाता है। मेस संचालक को कई महीने से पैसा नहीं मिल पाया है। दो सप्ताह से पानी की भी समस्या है। मैंने कुछ दिन पहले ही प्रवोस्ट पद का चार्ज लिया है, जल्‍द ही समस्‍याओं को दूर किया जाएगा।

मोहम्मद अहमद, प्रवोस्ट, होमी जहांगीर भाभा विधि छात्रावास