छह घंटे के बाद शुरू हुआ Facebook- व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम, मार्क जुकरबर्ग ने माफी मांगी

फेसबुक-इंस्टाग्राम

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप छह-सात घंटे बाद एक बार फिर शुरू हो गया है। विश्वभर में अचानक इन बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बंद हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घंटे तक विश्वभर में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पूरी तरह से ठप हो गया था। करीब सात घंटे बाद सभी तरह की परेशानियों को दूर करके एक बार इन सभी को फिर से सुचारू रूप से चला दिया गया। सरवर ठीक होने के बाद कंपनी के मालिक मार्क जुकलबर्ग ने इस परेशानी के लिए यूजर्स से माफी मांगी।

मंगलवार को जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में कहा, ‘फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप एवं मैसेंजर अब दोबारा वापस आ रहे हैं। इन सेवाओं में आज हुई दिक्कत दुखद है। आप जिन लोगों के बारे में सोचते और चिंता करते हैं उनसे जुड़े रहने के लिए आप इन सेवाओं पर कितना निर्भर हैं, इसे हम जानते हैं।’

वेबसाइट निगरानी समूह डाउनडेटेक्टर ने कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी विफलता थी, वैश्विक स्तर पर 10.6 मिलियन समस्या रिपोर्ट दर्ज की गयी। लगभग 3.15 बजे आइएसटी, कुछ फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया ऐप पर आंशिक पहुंच हासिल करना शुरू कर दिया। व्हाट्सएप में कम से कम कुछ लोगों के लिए कनेक्शन की समस्या बनी रही।

मालूम हो कि फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की सेवाएं सोमवार रात वैश्चिक स्तर पर ठप्प हो गईं, जिसके चलते भारत सहित दुनिया के हजारों उपयोगकर्ताओं को इन डिजिटल मंचों का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इंस्टाग्राम और मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का स्वामित्व भी फेसबुक के पास है। यह दिक्कत भारतीय समयानुसार रात करीब नौ बजे शुरू हुई। उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि वे तीनों मंचों में किसी का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया-OTT प्लेटफॉर्म के लिए सरकार की गाइडलाइंस जारी, Facebook, WhatsApp व ट्विटर से लेकर नेटफ्लिक्स-अमेजन तक के लिए बनें नियम

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इससे अवगत हैं कि कुछ लोगों को हमारे उत्पादों का इस्तेमाल करने में समस्या हो रही है। हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द चीजें सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं और हमें इस असुविधा के लिए खेद है।’’ हालांकि, कंपनी ने वैश्विक स्तर पर आयी इस दिक्कत का कारण नहीं बताया।

इंस्टाग्राम द्वारा साझा किए गए एक ट्वीट में कहा गया है, ‘‘इंस्टाग्राम और दोस्तों को अभी थोड़ी दिक्कत हो रही है और आपको उनका उपयोग करने में समस्या हो सकती है। हमारे साथ बने रहें, हम इसे लेकर प्रयासरत हैं।’’ माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस दिक्कत को लेकर ट्वीट की बाढ़ आ गई क्योंकि सोशल मीडिया मंचों के उपयोगकर्ताओं ने इस दिक्कत को लेकर पोस्ट और मीम्स साझा किये। भारत में फेसबुक के साथ-साथ इसके अन्य सोशल मीडिया मंचों के उपयोगकर्ताओं की काफी संख्या है। इस साल की शुरुआत में साझा किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 53 करोड़ व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता, 41 करोड़ फेसबुक उपयोगकर्ता और 21 करोड़ इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता हैं।

यह भी पढ़ें- Twitter के MD मनीष माहेश्‍वरी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची योगी सरकार, HC ने लगाई है एक्शन पर रोक