आरयू रिपोर्टर
लखनऊ। गुडंबा इलाके के कुकरैल नाले में आज सुबह करीब 30 वर्षीय युवक की लाश उतारई मिली। शव की हालत देखने के बाद लग रहा था कि बदमाशों ने तीन से चार दिन पहले युवक की गला कसकर हत्या करने के बाद उसे पानी में फेंक दिया होगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया हैं। जहां मृतक की पहचान नहीं होने पर तीन दिन बाद पीएम किया जाएगा।
कुकरैल नाले में सुबह लाश उतारती देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। तभी उधर से गुजर रहे इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्र कामरान शकील और प्रशांत रावत ने जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए इसकी जानकारी सौ नम्बर को दी। सूचना पाकर मौके पर कंट्रोल रूम की टीम और गुडम्बा इंस्पेक्टर की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से निकलवाकर तलाशी ली तो उसके पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे मृतक की पहचान हो सके। युवक हरे रंग की टी-शर्ट और नीली जिंस की पैन्ट पहने हुए था। गले में काले कपड़े में सीली तावीज पड़ी थी। मृतक की जबान बाहर निकली होने के साथ ही शरीर पर चोटें थी। आशंका जताई जा रही थी युवक की हत्या गला कसकर की गई है। हालांकि इंस्पेक्टर गुडंबा का कहना हैं कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही पता चल सकेगा। दूसरी ओर एसपीटीजी ने मृतक की पहचान के लिए राजधानी समेत आसपास के जिलों में युवकों की गुमशुदगी के बारे में पता करने का मातहतों को निर्देश दिया है।