देशभक्ति बैंड की धुन व परेड के साथ लखनऊ में मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस
लखनऊ में टैंकर के साथ प्रदर्शन करते जवान। (फोटो आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में भी बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन विधान भवन के सामने आयोजित किया गया। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने विधान भवन के सामने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सेना के जवान, पुलिस कर्मी और स्कूल-कॉलेजों के बालक-बालिकाओं की टोलियां देशभक्ति से ओतप्रोत बैंड की धुन पर कदम ताल के साथ जोशीले अंदाज में भव्य परेड निकली। परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों ने सामने विधानसभा के सामने पहुंच कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सलामी दी।

परेड में सेना का टैंक टी-90 भीष्म, 105 एमएम फील्ड गन एकीकृत संचार वाहन व 7.62 एमएम लाइट मशीन गन, लाइट राकेट लॉन्चर सहित अन्य सैन्य साजो-सामान ने दर्शकों को रोमांचित किया। परेड सुबह साढ़े नौ बजे से रविंद्रालय, चारबाग से शुरू हुई। इस बार परेड की कमान सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल सिद्धाना के हाथों में थी। परेड में आगे टैंक भीष्म व अन्य साजो-सामान युक्त वाहन चल रहे थे।

यह भी पढ़ें- 73वें गणतंत्र दिवस परेड में भारत ने किया शक्ति व संस्कृति का प्रदर्शन, आसमान में गरजे राफेल

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। लखनऊ में आयोजित परेड में आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा मार्ग, लखनऊ में काशी विश्वनाथ धाम एवं विंध्याचल कॉरिडोर के प्रारूपों की भव्य झांकी निकाली गई। कई विभागों की झांकिया आकर्षण का केंद्र रहीं। विभिन्‍न स्कूल के बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

यह भी पढ़ें- भाजपा के चुनावी रथों को रवाना कर बोले सीएम योगी, “ हमने किया सबका विकास, किसी का तुष्टिकरण नहीं”