आदित्य ठाकरे का प्रधानमंत्री मोदी से सवाल, पानी-खून साथ नहीं बह सकता तो भारत-पाकिस्‍तान मैच क्यों

आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने एशिया कप में आयोजित होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच पर ऐतराज जताया है। आदित्य ठाकरे ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। अब देशवासियों को भली-भांति पता चल गया है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण है, कितना एकतरफा है। ये ऐसा समझौता था, जिसने पिछले सात दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है। अब हिंदुस्तान के हक का जो पानी है, उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का है, हिंदुस्तान के किसानों का है।

आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी लाल किले के प्राचीर से कह रहे हैं कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते हैं। लेकिन, एशिया कप में हम उसी देश के साथ मैच खेलने वाले हैं, जिसके लिए हम कह रहे हैं कि खून और पानी साथ नहीं बह सकता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक तरफ कहते हैं कि खून और पानी साथ नहीं बहेगा और दूसरी तरफ बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेल रही है और पार्टी कर रही है।

यह भी पढ़ें- भाषा विवाद पर बोले उद्धव ठाकरे, हिंदी से नहीं परहेज पर जबरन क्यों जा रहा थोपा

बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सिर्फ शिवसेना (यूबीटी) ही नहीं, बल्कि इंडिया अलायंस में शामिल राजनीतिक दल भी चाहते हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच न खेले। वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान हमें धमकियां देता है और हम उनके साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं। आखिर हम यह क्यों नहीं कह सकते हैं कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का मैच हम नहीं खेलेंगे?

यह भी पढ़ें- वक्‍फ बिल को लेकर उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर तंज मुसलमानों के लिए भाजपा नेताओं की चिंता देख जिन्‍ना को भी आ जाए शर्मा