AAP का विरोधी पार्टियों पर हमला, उन्होंने सिर्फ किया भ्रष्टाचार

आम आदमी पार्टी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के नेतृत्व में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर अयोध्या के सिविल लाइन स्थित होटल सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियां और 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होने वाले आप सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में “महंगाई भगाओ रोजगार बचाओ” पदयात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई, जिसमें चुनाव समिति के अध्यक्ष, दूसरे सदस्य और आप कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

इस दौरान चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनावों को लेकर पूर्ण रूप से तैयार है और मुख्य बिंदुओं पर हर प्रकार की सकारात्मक रणनीति तैयार करने में लगी हुई है। साथ ही विरोधियों पर निशाना साधते हुए आप नेता ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में कांग्रेस, भाजपा, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने ना जनता को अच्छे स्कूल दिए, ना ही शिक्षा का स्तर बढ़ाया, ना यातायात व्यवस्था में कोई संशोधन किया। उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार किया और लूटा।

आगे कहा कि इस तरह की सभी सामाजिक गंदगी को दूर करने का कार्य आम आदमी पार्टी कर रही है और आप को अवसर देना मतलब आप अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित करेंगे और हर वह सुविधा पाएंगे जिन से पहले की सभी पार्टियों ने आपको वंचित रखा था, इसलिए नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायतों के चुनाव में आम आदमी पार्टी को जिता कर जनता अपना आने वाला कल बदल सकती है।

सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का नारा है ‘महंगाई भगाओ रोजगार बचाओ’। इसी नारे के साथ आप कार्यकर्ताओं के साथ 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सरयू से संगम तक पदयात्रा कर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि यह 11 अक्टूबर वही तिथि है जब लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था और 21 अक्टूबर वही तारीख है जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था।

यह भी पढ़ें- महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ AAP ने किया लखनऊ में प्रदर्शन, मोदी सरकार पर लगाया 15 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अवध प्रांत के अध्यक्ष सूरज प्रधान जी, पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय पटेल, अवध प्रांत के महासचिव अतुल सिंह, बीकापुर प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, मिल्कीपुर प्रभारी हर्षवर्धन कोरी, गोसाईगंज प्रभारी आलोक द्विवेदी, जिला महासचिव सुनील मौर्या,प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ सचिव इसराइल घोसी, जिला सह प्रभारी सूरज प्रधान, गायत्री मिश्रा, गुड़िया राईन, स्वर्णिम वर्मा, विद्यावति वर्मा, संतोष वर्मा, राजीव वर्मा, नदीम रजा, मोहम्मद शकील, शारजहां मास्टर, नीलेश चतुर्वेदी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हैदर, अफजल भाई, मोहम्मद सिराज, पहलाद, अशोक गोंड, विनय कुमार, रिशु मिश्रा, नन्हे, आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- कल से शुरू होगा AAP का अभियान “सेल्‍फी विथ सरकारी स्कूल” नंबर जारी कर बोले संजय सिंह, शिक्षा की दुर्दशा में यूपी नंबर वन