आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को एक बार फिर आतंकवादियों ने निशाना बनाया है। आज सुबह करीब आठ बजे खुफिया एजेंसी कार्यालय के पास मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। स्थानीय पुलिस के मुताबित इस आत्मघाती हमले में 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमले की पुष्टि गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने की है।
यह भी पढ़ें- काबुल में वोटिंग रजिस्ट्रेशन सेंटर पर आत्मघाती ने खुद को उड़ाया, 31 की मौत, 54 घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्फोट में मरने वालों में एएफपी के फोटो जर्नलिस्ट समेत 21 लोगों की मौत हुई है। पहला ब्लास्ट शहर के शहसाद्रक एरिया में सुबह करीब आठ बजे हुआ, इसी इलाके में अमेरिका का दूतावास स्थित है।वहीं और एक बम विस्फोट होने की सूचना है।
काबुल सिटी के पुलिस प्रवक्ता हशमत स्टेनीकाजाई ने सीएनएन से कहा कि दूसरा ब्लास्ट करने वाला शख्स एक कैमरामेन की वेश में था। बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमलावरों ने अफगानी इंटेलीजेंस एजेंसी के दफ्तर के सामने खुद को उड़ा लिया।
यह भी पढ़ें- काबुल में आत्मघाती हमला, 11 की मौत, 25 घायल
विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घटना की जांच कर रहे हैं। हलांकि अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
घायलों में जहां करीब दर्जन भर पत्रकार भी घायल बताएं जा रहे हैं, वहीं घायल की हालत को देखते हुए हमले में जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा तय माना जा रहा है।
मालूम हो कि इससे पहले 24 अप्रैल को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मतदाता पंजीकरण केंद्र पर भी आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हो गई थी, जबकि घायलों की संख्या 120 है।
यह भी पढ़ें- काबुल में भारतीय दूतावास के पास बड़ा ब्लास्ट, 80 की मौत