अब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

अहमदाबाद एयरपोर्ट

आरयू वेब टीम। हाल के दिनों में ईमेल, सोशल मीडिया पोस्ट और लेटर के जरिए स्कूलों, एयरपोर्ट, फ्लाइट और हॉस्पिटल को मिलने वाली धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अहमदाबाद के सरदार पटेल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया और पूरे प्लेन की तलाशी ली गई। सुरक्षाकर्मियों को प्लेन में कोई बम नहीं मिला तो सभी ने राहत की सांस ली।

अहमदाबाद अपराध शाखा के जेसीपी शरद सिंघल ने सोमवार को बताया कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखा गया पत्र मिला है, जिसमें हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई है। अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि सीट के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली।

साथ ही बताया कि “जेद्दा से यात्रियों को लेकर एक विमान सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। सभी यात्रियों के उतरने के बाद सफाई कर्मचारियों को विमान को उड़ाने की धमकी भरा एक नोट मिला। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।”

यह भी पढ़ें- स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी, लगाम लगाने में दिल्‍ली पुलिस फेल

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के फिंगरप्रिंट और हैंडराइटिंग का मिलान करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस घटना के पीछे उनमें से कोई है या नहीं। उन्होंने कहा, “हम प्रत्येक यात्री के फिंगरप्रिंट और हस्तलिपि की जांच करेंगे। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।”

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी