आरयू वेब टीम। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब आयात और निर्यात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। दरअसल पहले डायरेक्ट ट्रेड बंद किया गया था, लेकिन अब इनडायरेक्ट ट्रेड भी बंद कर दिया गया है।
भारत का वाणिज्य मंत्रालय उन उत्पादों की सूची तैयार की है, जिन्हें भारत से आयात-निर्यात नहीं किया जाएगा। वाणिज्य मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में इस संबंध में एक प्रावधान जोड़ा गया है। जिसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के डायरेक्ट या इनडायरेक्ट आयात पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- भारत ने पाक चैनलों पर लगाया बैन, शोएब अख्तर-आरजू काजमी के यूट्यूब चैनल भी बंद
ये प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता होगी। इसका मतलब है कि अगर कोई भी चीज पाकिस्तान व्यापार के उद्देश्य से भेजी आती है या फिर वहां से आती है तो भारत सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होगी।
भारत से ये वस्तु जाती थी पाक
दोनों देशों के बीच व्यापार प्रतिबंध होने से पहले भारत मुख्य रूप से कपास, केमिकल, फूड प्रोडक्ट्स, दवाइयां और मसाले निर्यात करता था। इसके अलावा, चाय, कॉफी, रंग, प्याज, टमाटर, लोहा, इस्पात, चीनी, नमक और ऑटो पार्ट्स जैसी चीजें भी तीसरे देशों के माध्यम से भेजता था।
पाकिस्तान से ये चीजें आति थी भारत
पहले सीमेंट, जिप्सम, फल, तांबा, और नमक जैसे उत्पाद आयात होते थे, लेकिन 2019 के बाद आयात लगभग शून्य हो गया। 2024 में पाकिस्तान से भारत का आयात मात्र 48 लाख डॉलर रहा। यह सिर्फ जरूरी चीजें जैसे सेंधा नमक और मुल्तानी मिट्टी ही मंगाता था। अब यह भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का X अकाउंट बैन, भारत के खिलाफ उगल रहे थे जहर