गणेशगंज के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

गोदाम में लगी आग
गोदाम से उठता धुंआ।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बीते कई दिनों से लगातार राजधानी लखनऊ में गोदाम में आग लगने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में नाका के गणेशगंज में भी शुक्रवार को आइसक्रीम गोदाम में आग लग गई। जिसे देख इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचि फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर नष्‍ट हो चुका था।

मिली जानकारी के मुताबिक गणेशगंज में रानीगंज चौराहे के पास हरिकिशन साधवानी उर्फ चच्चू की मनोहर ट्रेडिंग नाम से दुकान है। दुकान के ऊपर ही उनका गोदाम बना हुआ। इसमें आइसक्रीम कोन, डिस्पोजल, केक बनाने का सामान, तेल- घी रखा हुआ था। हरि किशन पूर्वान्‍ह करीब 11 बजे दुकान में बैठे थे, तभी अगल-बगल के लोगों ने उन्हें गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद के इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग, खाली कराए गए आस-पास के घर, सुबह से रात तक धधकती रही बिल्डिंग

आनन-फानन हरिकिशन दुकान से बाहर निकले और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। साथ ही खुद भी लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इस बीच एफएसओ चौक दमकलकर्मियों के साथ पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। आग की वजह से बाजार में अफरा-तफरी रही।

मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे तक एक तरफ की रोड (नाका से रकाबगंज) को बंद करा दिया, ताकि कोई आग वाली जगह तक न जा पाए। करीब एक बजे आठ गाड़ियों से टीम ने आग पर काबू पाया। हादसा कैसे हुआ अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग लगने से अंदर रखे फ्रीजर, मशीन समेत बड़ी संख्या में कच्चा माल जल गया है। इसमें लाखों का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें- गोदरेज-पैनासोनिक के गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों के साथ फटे AC-फ्रीज के कंप्रेसर

बता दें कि लखनऊ में गुरुवार सुबह करीब 6ः15 बजे तीन मंजिला इमारत में आग लगी थी। बिल्डिंग से धुआं निकलता देखकर लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों और बिल्डिंग को खाली कराया।