जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने LG मनोज सिन्‍हा को दिया अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग सहित अन्‍य अधिकार

मनोज सिन्‍हा

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन करके जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को दिल्ली के एलजी की तरह अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे फैसलों को लेना का अधिकार दिया है। विपक्ष ने मोदी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है।

गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए नियमों में संशोधन पेश करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। विस्तृत संशोधन, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 के अधिकार के तहत अधिनियमित किए गए। नए नियमों में उपराज्यपाल को अधिक शक्ति देने वाली नई धाराएं जोड़ी गई हैं। नए नियमों के तहत, पुलिस, लोक व्यवस्था, अखिल भारतीय सेवा और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संबंधित मामलों पर वित्त विभाग से पूर्व सहमति की आवश्यकता वाले किसी भी प्रस्ताव को मुख्य सचिव के माध्यम से उपराज्यपाल के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- LG विनय सक्सेना ने दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को हटाने का दिया आदेश

इसके साथ ही संशोधित नियम उपराज्यपाल को एडवोकेट जनरल नियुक्त करने का अधिकार देते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि एलजी के पास अभियोजन के लिए मंजूरी देने और अपील दायर करने की अनुमति देने का अधिकार है। गृह मंत्रालय द्वारा किए गए संशोधनों के अनुसार प्रशासनिक सचिवों और अखिल भारतीय सेवा (एआइएस) कैडर के अधिकारियों के स्थानांतरण से संबंधित प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग के प्रशासनिक सचिव द्वारा मुख्य सचिव के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को प्रस्तुत किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- 25 जून को मनाया जाएगा संविधान हत्या दिवस सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि जिन मामलों पर उपराज्यपाल के पास विवेकाधीन शक्तियां हैं, उन पर वित्त विभाग की पूर्व सहमति की आवश्यकता वाले प्रस्तावों को तब तक स्वीकार या अस्वीकार नहीं किया जाएगा, जब तक कि उन्हें मुख्य सचिव के माध्यम से उपराज्यपाल के समक्ष नहीं रखा जाता।