कोरोना का बढ़ा खतरा, अब प्रधानमंत्री मोदी से मिलने से पहले मंत्रियों को भी कराना होगा RT-PCR टेस्ट

नरेंद्र मोदी
जनसभा को संबोधित करते नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। भारत में पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते हुए केस को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत अब जिस भी मंत्री और पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी होगी, उन्हें भी पहले अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।

मोदी से मंच साझा करने वाले भी जांच से नहीं बचेंगे

मिली जानकारी के अनुसार जांच का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि दिल्ली की सीएम समेत सभी भाजपा पदाधिकारी आज शाम पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी से मिलने आने वाले सभी लोगों को अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा। इतना ही नहीं, अब जब भी पीएम मोदी कोई रैली करेंगे, तो मंच पर मौजूद सभी अधिकारियों को भी अपनी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी।

यह भी पढ़ें- छह हजार के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 24 घंटे में छह संक्रमितों की मौत

दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना क एक्टिव केस बढ़कर 7,121 हो गए हैं। कोरोना सबसे ज्यादा तेजी से केरल में फैल रहा है। केरल में कोरोना के अब तक 2,223 मरीज मिल चुके हैं। केरल के बाद गुजरात में 1,223 और दिल्ली में 757 मामले हैं। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी सैकड़ों एक्टिव केस हैं। वहीं जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से लेकर अब तक देश में कोरोना से 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 4000 एक्टिव केस, 24 घंटे में हुई चार मौत