अब यूपी में 30 ज‍िलों के BSA का हुआ ट्रांसफर

अधिकारियों का तबादला

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को 30 जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) का ट्रांसफर कर द‍िया। इस तबादले में संजय सिंह को बरेली का बीएसए बनाया गया है। इसके साथ ही बुलंदशहर के बीएसए रहे बीके शर्मा को सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि श्रवण कुमार गुप्ता महराजगंज के नए बीएसए बनाए गए हैं।

वहीं जारी आदेश के अनुसार, राम प्रवेश को जिला बीएसए जालौन, प्रेमचंद यादव को बीएसए गोंडा, अजीत कुमार को बीएसए मुरादाबाद, अखिलेश प्रताप सिंह को बीएसए सीतापुर, लक्ष्मी कांत पांडे को बीएसए बुलंदशहर, प्रवीण कुमार तिवारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी, श्रवण कुमार गुप्ता को बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज, सुनील दत्त को बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा, संगीता सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव, संजय कुमार तिवारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी बनाया गया है।

जबकि संतोष कुमार उपाध्याय को बीएसए मऊ, आकांक्षा रावत को बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत, अमित कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीरनगर, आलोक सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर, मोनिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा, दिनेश कुमार को बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा, जितेंद्र कुमार गौड़ को बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा, डॉ. विनीता को बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर, रामपाल सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर, विजय प्रताप सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें- तबादले व अफसरों की चेतावनी के बाद भी सालों से एक ही कुर्सी पर जमे एलडीए कर्मी नहीं छोड़ रहें सीट, जिम्‍मेदार कौन?

इसके अलावा संजय सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली, समीर को बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़, चंद्र प्रकाश को बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशांबी, पंकज यादव को बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर, उपेंद्र गुप्ता को बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस, संजीव कुमार को बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर, मनीष कुमार सिंह को बीएसए बलिया, गौतम प्रसाद को बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद, ओपी यादव को बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में कई IAS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली तैनाती