अब यूपी में भी टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, केशव मौर्या ने देखी फिल्म

द कश्मीर फाइल्स

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कई राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (14 मार्च) को घोषणा की कि राज्य सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स-फ्री कर दिया है।

वहीं, यूपी में भी इस फिल्म को लेकर खासी चर्चा है। इस फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर भाजपा नेता नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की थी। नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा कश्मीर घाटी में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को फिल्मी पर्दे पर उतारा गया है।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी यह फिल्म देखने सिनेमाहॉल पहुंचे। उन्होंने आज यानी सोमवार को लखनऊ के एक थिएटर में विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी। उन्हें भी यह फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने प्रदेश की जनता से फिल्म देखने की अपील की।

इससे पहले दिन में, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी अपने राज्य में फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा की गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों ने भी फिल्म को मनोरंजन कर से छूट दी है।

वहीं भाजपा नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को राजस्थान सरकार से ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स-फ्री बनाने का आग्रह किया। राजे ने एक ट्वीट में कहा कि जम्मू-कश्मीर की पिछली स्थितियों और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार से मेरा अनुरोध है कि इस फिल्म को राजस्थान में भी टैक्स फ्री किया जाए।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज रोकने की मांग, जानें आखिर क्‍या है पूरा मामला

विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित, यह फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा समुदाय के लोगों की व्यवस्थित हत्याओं के बाद कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दर्शाती है। इसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- UP में टैक्स फ्री हुई तान्हाजी, अजय देवगन ने CM योगी को कहा शुक्रिया, की ये खास अपील