आरयू ब्यूरो, वाराणसी। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन बुधवार को काशी पहुंचे। दरअसल अभिषेक फिल्म ‘भोला ‘ की शूटिंग के लिए आज बनारस के बाबतपुर एयरपोर्ट से नदेसर स्थित एक तारांकित होटल में आए। इसी होटल में फिल्म के क्रू मेम्बर ठहरे हुए हैं। जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर मत्था टेका।
अभिषेक बच्चन सुबह 11.30 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंच गये थे और लगभग 11.45 तक यहां पर दर्शन-पूजन किया। आचार्य चंद्रमौली उपाध्याय के आचार्यत्व में पंडित श्रीकांत शास्त्री व पंडित चेतनारायण के साथ 11 पंडितों ने षशोचार विधि से पूजन व रुद्राभिषेक किया। इसके बाद अभिषेक बच्चन यहां से निकल गये।
वहीं दूसरी ओर एक्टर अजय देवगन बुधवार सुबह-सुबह गोदौलिया चौराहा पहुंचे। खुली जीप पर अजय देवगन ने चौराहे के चक्कर लगाए तो लोग चौक गए। बाद में पता चला कि अभिनेता अपनी अगली फिल्म भोला की शूटिंग के लिए बनारस आए हुए हैं। फिल्म भोला के एक सीन के लिए अजय देवगन वाराणसी के गोदौलिया चौराहा पहुंचे। जिन्हें देखकर फैंन शोर मचाने लगे।
फिल्म के सीन के अनुसार अजय देवगन ने गोदौलिया चौराहे के दो चक्कर लगाए। अजय देवगन की एक झलक पाने के लिए फैंन में खासा उत्साह देखने को मिला। लाइट, एक्शन, कैमरा, कट, ओके…और इसी के साथ वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर एक्टर अजय देवगन की अगली फिल्म भोला का एक सीन पूरा हुआ।
यह भी पढ़ें- वाराणसी के घाट पर शुरू हुई फिल्म प्रजापति की शूटिंग, मिथुन चक्रवर्ती ने लगाई गंगा में डुबकी
उन्होंने जीप पर बैठ कर ही गोदौलिया चौराहे के दो चक्कर लगाए। वहां एक लड़की का चालान काट रहे ट्रैफिक पुलिस के कर्मी को देखा और फिर जीप में आगे बढ़ गए। इस दौरान अजय देवगन की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
अजय देवगन वाराणसी के अलग-अलग गंगा घाटों, गंगा, रामनगर किला सहित कुछे अन्य स्थानों पर भोला फिल्म की शूटिंग करेंगे। बुधवार को अजय देवगन की शूटिंग के लिए जंगमबाड़ी से बांसफाटक के बीच का ट्रैफिक रोका गया था और जगह-जगह पुलिस तैनात की गई थी।
बता दें कि फिल्म भोला की शूटिंग के लिए अजय देवगन एक दिन पहले ही वाराणसी आ गए थे और वे शहर में फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं। आज सुबह अभिनेता अभिषेक बच्चन अपना रोल प्ले करने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं।