आगे बढ़ी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन की अंतिम तारीख

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। परीक्षा को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए आवेदन करने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आवेदन की अंतिम तारीख को 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह तारीख 25 मार्च 2025 निर्धारित थी।

यह भी पढ़ें- प्रदेशभर के बीएड अभ्यर्थियों ने किया शिक्षा निदेशालय का घेराव, सरकार से की अध्यादेश लाने की मांग

इच्छुक उम्मीदवार अब बिना विलंब शुल्क के 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट  http://bujhansi.ac.in से कर सकते हैं। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,400 (लेट फीस के साथ 2,000) रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं यूपी के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 700 (लेट फीस के साथ 1,000) और अन्य राज्यों के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1,400 (लेट फीस के साथ 2,000) रूपये देने होंगे।

जान लें महत्वपूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 6 फरवरी 2025

आवेदन प्रक्रिया का प्रारंभ 15 फरवरी 2025

बिना विलंब शुल्क आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025

लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि एक मई से पांच मई 2025

फॉर्म सुधार विंडो छह मई से नौ मई 2025 है, जबकि एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 25 मई 2025 है।

परीक्षा तिथि एक जून 2025 की गई है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।

आवेदन पत्र को सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें- UP बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया