अगले आदेश तक नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित

नीट यूजी काउंसलिंग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पेपर लीक को लेकर देशभर में चल रहे प्रदर्शन के बीच नीट-यूजी काउंसलिंग 2024 को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से शनिवार को इसकी जानकारी सामने आई। पहले ये काउंसलिंग छह जुलाई, 2024 से शुरू होने वाली थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि काउंसलिंग की प्रक्रिया निर्धारित तिथि से शुरू होगी। हालांकि, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट-यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन और शेड्यूल जारी नहीं किया।

शिक्षा मंत्रालय ने फिलहाल काउंसिलंग की नई तारीखों के ऐलान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इससे पहले मंत्रालय ने कहा था कि छात्रों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा है कि छात्रों संयम बनाए रखें। साथ ही किसी भी नई सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

पेपर लीक को लेकर नीट परीक्षा का संचालन करने वाली एनटीए और शिक्षा मंत्रालय को छात्रों एवं राजनीतिक पार्टियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इसको लेकर मीडिया में भी लगातार चर्चा हो रही। नीट यूजी परीक्षा पांच मई को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई थी। नीट यूजी के प्रश्‍न पत्र लीक होने और प्रॉक्सी कैंडिडेट्स के परीक्षा देने की शिकायतें सामने आई थी।

यह भी पढ़ें- NEET-PG 2024 के लिए तारीख का ऐलान, 11 अगस्त को होगी परीक्षा

एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को पहले ही बताया था कि काउंसलिंग प्रक्रिया समय पर शुरू होगी, लेकिन अब यह स्थगित कर दी गई है। इससे छात्रों और उनके अभिभावकों में निराशा और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। कोर्ट में दायर याचिकाओं में परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और गड़बड़ियों की जांच की मांग की गई है। छात्र संगठन और राजनीतिक दल एनटीए और शिक्षा मंत्रालय से परीक्षा प्रक्रिया में सुधार की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि नीट-यूजी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में गड़बड़ियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें- NEET का पेपर कैंसिल कराने व शिक्षा मंत्री के इस्‍तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस