आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर से जा टकराई। जिससे 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। टक्कर होते हैं बस में चीख-पुकार मच गई।
शोर सुन आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद यूपीडा कर्मचारियों ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, समझा जा रहा है कि लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में बस दौड़ाने के दौरान चालक को नींद आने की वजह से बस टैंकरा से जा टकरा गई होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस (UP95 T 4720) बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। बस तड़के करीब पांच बजे उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने पहुंची तभी दूध से भरे टैंकर को ओवरटेक करने के चक्कर में बस टैंकर टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस कई पलटी खाती हुई दो हिस्सों में बट गई। मौके पर मची चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
हादसे की सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया, जहां पांच यात्रियों की हालत को बेहद गंभीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ पहुंचाया गया है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में जान गंवाने वालों में दो महिलाएं व एक मासूम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- देहरादून-मसूरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत
सीओ अरविंद सिंह के मुताबिक, स्लीपर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। बस में सवार ज्यादातर लोग मजदूर थे। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे। फिलहाल हादसे में मारे गाए और घायलों के नाम व पते की जानकारी ली जा रही है। सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।