आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नागला खंगर थानाक्षेत्र में शनिवार को प्राइवेट स्लीपर बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से 50 सवारियां लेकर जालौन जा रही बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में आगे की ओर बैठीं तीन सवारियों नीचे गिर गईं। तीनों को उपचार के लिए सैफई पीजीआइ पहुंचाया गया, हालांकि तब तक तीनों की मौत हो चुकी थीं।
इस संबंध में सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिवेश कुमार ने मीडिया को बताया कि शनिवार को दिल्ली से जालौन जा रही एक निजी बस आगे चल रहे टाइल लदे ट्रक से टकरा गई। जोरदार टक्कर के कारण बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान विजेंद्र पप्पू के रूप में हुई है, जबकि बाकी दोनों मृतकों की पहचान की जा रही है।
हादसे में घायल हुए अन्य यात्रियों को तुरंत उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की एम्बुलेंस द्वारा सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज में राहगीरों को रौंद दुकान में घुसी रोडवेज की बस, महिला की मौत
प्राथमिक जांच में ये बात सामने आई है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिससे नियंत्रण खो गया और वह ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि हादसे के पूरे कारणों का पता लगाया जा सके।




















