आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखीमपुर में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के भतीजे की दर्दनाक मौत हो गयी है। हादसा उस समय हुआ जब अजय मिश्रा का 37 वर्षीय भतीजा अचिन मिश्रा अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में आंधी के दौरान एक पेड़ उसके ऊपर गिर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली सदर पुलिस ने पेड़ कटवाकर नीचे दबे अचिन को मरणासन्न अवस्था में बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की असमय मौत से परिजनों में रोना-पीटना मचा है।
बताया जा रहा है कि बनवीरपुर गांव के पूर्व प्रधान दिनेश चंद्र मिश्रा का बेटा आज शाम को मोटरसाइकिल से अकेले लखीमपुर से घर जा रहा था। तभी रास्ते में आई आंधी के दौरान शारदा नहर मोड़ मुराउनपुरवा के पास सड़क किनारे लगा एक विशालकाय पेड़ उखड़कर अचिन के ठीक ऊपर ही गिर पड़ा। कुछ ही देर बाद ग्रामीणों व राहगीरों ने उन्हें बाइक समेत पेड़ के नीचे बुरी तरह से दबा देख इसकी जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड में SIT ने दायर की पांच हजार पन्नों की चार्जशीट, गृह राज्य मंत्री के बेटे को बनाया मुख्य आरोपित
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले पेड़ हटवाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर ग्रामीणों की सहायता से पेड़ को कटवाकर बेहद गंभीर स्थित में अचिन को बाहर निकालकर सदर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो कुछ ही देर में घरवाले रोते-कलपते हुए अस्पताल पहुंचे। परिजनों को अचिन की मौत पर भरोसा ही नहीं हो रहा था, मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से उन्हें संभाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।