अब अजय राय ने लगाया आरोप, ‘PM मोदी ने वोट चोरी से जीती वाराणसी लोकसभा, कौशल राज को मिला इसका इनाम’

अजय राय
प्रेसवार्ता करते अजय राय साथ में मौजूद अन्‍य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी आरोपों के बाद अब यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने वोट चोरी करके चुनाव जीते हैं। साथ ही अजय राय ने कहा कि पार्टी 23 अगस्त से न्याय योद्धा तैयार करेगी, जो फर्जी मुकदमों में फंसे लोगों की मदद करेंगे और वोट चोरी रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा आरोप लगाया। अजय राय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट चोरी करके चुनाव जीते। उन्होंने बताया कि वाराणसी में सात राउंड के बाद चुनाव संबंधित वेबसाइट पर अपडेट बंद कर दिया गया था। राय के अनुसार, इस मामले में तत्कालीन कमिश्‍नर कौशल राज शर्मा की अहम भूमिका रही और अब उन्हें इसका इनाम दिल्ली में मिल गया है। इसके अलावा अजय ने कहा कि आगरा में वोट चोरी का विरोध करने पर महानगर अध्यक्ष अमित सिंह और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। इन्हें न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी कार्रवाई करेगी।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए विधि विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर आसिफ रिज़वी रिंकू ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार ने लगभग 1719 मुकदमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक प्रतिशोध के चलते दर्ज कराएं हैं। हम अपने सभी भाईयों को कानूनी सहायता प्रदान करेंगे और इनके साथ खडे़ होकर बल प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें- वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी ने छेड़ा अभियान, वेबसाइट लाॅन्च व नंबर जारी कर जनता से की मुहिम से जुड़ने की अपील

अजय राय ने किसानों और अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। हमला जारी रखते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश में खाद और फर्टिलाइजर की तस्करी के भी आरोप लगाकर कहा कि उत्तर प्रदेश से खाद को चोरी करके नेपाल भेजा जा रहा है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी राज्यपाल को एक चिट्ठी भेजेगी और इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो खाद चोरी के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा खुलासा, प्रजेंंटेशन देकर बताया चुनावों में पांच तरीकों से हुआ जनता का वोट चोरी