आरयू ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के बिना आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। अखिलेश ने कहा सपा की अगली सरकार बनने पर प्रदेश के एक करोड़ परिवार को हर महीने एक हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही गरीब महिलाओं को मुफ्त में प्रेशर कुकर, गर्भवतियों को उनके घर पर पोषित आहार, गरीब छात्र-छात्राओं को हर महीने घी और दूध पाउडर भी दिए जाने का वादा किया। अखिलेश ने 32 पन्नों के भारी-भरकम लुभावने चुनावी घोषणा पत्र में किसान, महिलाएं, अल्पसंख्यकों, व्यापारियों, छात्रों, वकील, गरीबों समेत हर वर्ग का हित साघने की कोशिश की है। उन्होंने समाज के लगभग सभी वर्गों को कुछ न कुछ मुफ्त में देने की बात अपने घोषणा पत्र में कही।
सिर्फ स्मार्टफोन रजिस्ट्रेशन वालों ने दिया वोट तो बन जाएगी सरकार
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की ओर से जारी घोषणा पत्र में अगली सरकार में बेहतर आवास, बिजली, पानी, सड़क व यातायात व्यवस्था भी सुधारने का दावा किया गया है। साथ ही यह भी कहा कि समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, अगर सिर्फ इन्हीं लोगों ने सपा को वोट कर दिया तो उनकी सरकार बन जाएगी।
विरोधियों पर भी बरसे अखिलेश
इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने विरोधी पार्टी बसपा और भाजपा के नेताओं और उनकी नीतियों पर जोरदार हमला किया। बसपा को जहां उन्होंने सिर्फ पत्थरों वाली पार्टी बताया वहीं भाजपा पर भी संप्रादायिकता फैलाने का आरोप लगाया। अच्छे दिन के नारे पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कम से कम उन्हें तो बता दें, अच्छे दिन आखिर कहते किसे है।
यह दिग्गज रहे मंच पर मौजूद
घोषणा पत्र जारी करने के दौरान अखिलेश यादव समेत पत्नी डिंपल यादव, पार्टी उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया, अभिषेक मिश्रा, अरविंद सिंह गोप, अहमद हसन, उदयवीर सिंह समेत कई दिग्गज मंच पर मौजूद रहे। जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर आयेजित कार्यक्रम की शुरूआत सीएम समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनके चित्र पर मार्ल्यापण भी किया।