आरयू ब्यूरो
लखनऊ। कई दिनों से अखिलेश यादव के समर्थकों व अन्य लोगों के गंभीर आरोप झेल रहे अमर सिंह ने आखिरकार आज उनके ऊपर हमला बोल ही दिया। मीडिया के सामने आए अमर सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि शिवपाल के साथ रहकर दागी कहलाने वाले अखिलेश के खेमे में जाते ही अंसारी बंधु भी पाक साफ हो गए।
‘जिसके घर पले-बढ़े उसी चाचा के विरोधी हो गए’
चार साल की उम्र से अखिलेश का पालन-पोषण शिवपाल के घर हुआ। शिवपाल ने कभी यह सोचकर नहीं किया था कि एक दिन वह देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन आज वह चाचा के ही विरोधी हो गए।
‘अखिलेश के विकास में योगदान किसी से छिपा नहीं’
अमर सिंह ने आगे कहा कि अखिलेश के विकास में उनका योगदान किसी से छिपा नहीं है, आगे भी उनका आर्शीवाद अखिलेश को मिलता रहेगा। वह अखिलेश के विरोधी नहीं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बताए कि मैं कौन-सा व्यापार करने सूबे में आया हूं।
बिना किसी का नाम लिये अमर सिंह ने कहा कि उनके एक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कहते हैं कि अमर सिंह यहां व्यापार करने आया है। वे बताए कि क्या मैंने एक कौड़ी का भी ठेका-पट्टा राज्य में लिया है या कोई ट्रांसफर पोस्टिंग करवायी। लोग चाहे तो इसकी जांच करा लें।
‘अकेले व आहत है मुलायम सिंह’
अखिलेश के एक नेता हैं, जो राजनाथ सिंह के कैबिनेट में रहे हैं और बीएसपी व कांग्रेस में भी रहे हैं, वे भी अनर्गल बातें कहते हैं, उन पर लगाम लगायी जानी चाहिए। पार्टी के एक बड़े नेता मुझे भाजपा का एजेंट बता रहे हैं। हम चाहते हैं कि पिता-पुत्र में सहमति बने, फिलहाल मुलायम सिंह यादव अकेले और बेहैसियत होने के साथ ही आहत भी हैं, उन्हें सहारे की जरूरत है।