आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। इस बीच बुधवार को चमोली जिले में भूस्खलन के चलते अलकनंदा नदीं पर बना झूला मोटर पुल टूट गया। इस पुल के टूट ने के कारण हेमकुंड साबिह यात्रा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। अकलकनंदा नदी पर बना ये पुल गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब को जोड़ता है।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह गोविंदघाट के सामने हैकि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अचानक भूस्खलन शुरू हो गया। इस दौरान पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। ऊंचाई से गिरे पत्थरों की वजह से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर बना पुल टूट गया। इस यात्रा मार्ग पर सिर्फ यही एक पुल है जहां से आवागमन होता है, जिसके टूट ने से हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी का संपर्क कट गया है। जानकारी के मुताबिक, इस भूस्खलन के चलते एक व्यक्ति घायल हुआ है। इस संबंध में चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि राहत बचाव टीम को मौके पर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ: भूस्खलन मलबे से निकाले चार शव, मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हुई पांच
बता दें कि पहाड़ों पर लगातार मौसम बदल रहा है। चमोली जिले में मौसम ने करवट ली है और यहां लगातार बर्फबारी हो रही है। मंगलवार को बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, गौरसों और औली समेत सभी ऊंचे पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में जिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, हालांकि दोपहर के बाद हल्की धूप भी दिखाई दी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, भूस्खलन से ढहे कई मकान