IS की तबाही के लिए अमेरिका ने अफगानिस्‍तान पर गिराया सबसे बड़ा बम

सबसे बड़ा बम
प्रतीकात्‍मक फोटो

आरयू वेब टीम।

आतंकवाद के खिलाफ आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिका ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के एक परिसर पर बड़ा हमला किया। अमेरिका ने एक परिसर को निशाना बनाकर करीब दस टन का बम गिराया। इस बम को सबसे बड़ा गैर परमाणु बम माना जा रहा है। अमेरिका ने जहां यह कार्रवाई की है वह स्‍थान पाकिस्‍तान सीमा के करीब बताया गया है।

‘यूएस फोर्सेस अफगानिस्तान’ ने एक बयान में कहा कि ‘जीबीयू 43-बी मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट’ बम नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में एक ‘सुरंग परिसर’ में गिरा। इस हमले में करीब 18 आतंकियों के मरने की सूचना है।

हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब सात बजकर 32 मिनट पर हुआ। पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने मीडिया को बताया कि इस हथियार का लड़ाई में पहली बार इस्तेमाल किया गया है। इस बेहद खतरनाक बम को ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्‍बस’ भी कहा जाता है।