अमिताभ ठाकुर की CM योगी से मांग, उत्‍तर प्रदेश के सरकारी विज्ञापनों से हटवाएं नरेंद्र मोदी की फोटो

अमिताभ ठाकुर
अमिताभ ठाकुर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने वाले आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री योगी को लिखे इस लेटर में अमिताभ ठाकुर ने उत्‍तर प्रदेश के सरकारी विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो बिल्कुल नहीं लगाए जाने की मांग की है।

साथ ही अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कॉमन काज बनाम भारत सरकार में 2015 के अपने आदेश में ये स्पष्ट कर दिया था कि सरकारी विज्ञापनों में राजनीतिक लोगों के फोटोग्राफ को कम से कम प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने पहले अत्यंत विशेष स्थितियों में ही मात्र राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस की फोटो लगाए जाने की अनुमति दी थी, जिसे साल 2016 में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए अनुमोदित कर दिया गया था। इसके बाद भी यूपी में लगातार प्रत्येक विज्ञापन में योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो प्रकाशित की जा रही है, जो सरकारी खर्च पर राजनीतिक लाभ लिया जाना है।

यह भी पढ़ें- संजय निषाद के दरोगाओं के हाथ-पैर तोड़ने वाले बयान पर अमिताभ ठाकुर ने उठाई योगी के मंत्रीमंडल से बर्खास्तगी की मांग

इस दौरान आजाद अधिकार सेना प्रमुख ने कहा कि यूपी सरकार के विज्ञापनों में प्रधानमंत्री की फोटो बिल्कुल नहीं लगाए जाने और मुख्यमंत्री की फोटो भी आवश्यक होने पर ही लगाए जाने की मांग की। साथ ही कहा है कि यदि एक सप्ताह में यह स्थिति समाप्त नहीं होती है तो वे इसे सक्षम फोरम पर ले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के रोजगार देने के दावों पर अमिताभ ठाकुर ने उठाएं सवाल, मुख्य सचिव को भेजा लीगल नोटिस