आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा सरकारी रोजगार दिए जाने के संबंध में किए गए अलग-अलग दावों को लेकर यूपी के मुख्य सचिव को लीगल नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आदित्यनाथ द्वारा अलग-अलग दिनों में सरकारी रोजगार के संबंध में जो बयान दिए गए हैं, उनमें भारी मन मानापन है।
अधिवक्ता नूतन ठाकुर के माध्यम से भेजे नोटिस में अमिताभ ठाकुर ने उदाहरण देते हुए बताया कि योगी आदित्यनाथ ने 18 जुलाई 2024 को एक सरकारी कार्यक्रम में 6.50 लाख सरकारी रोजगार देने का दावा किया और उसके 12 दिन बाद एक अगस्त को विधानसभा मानसून सत्र में सात लाख और इसके डेढ़ महीने बाद 21 सितंबर को पुनः 6.50 लाख सरकारी रोजगार का दावा किया, जो प्रथम दृष्टया असत्य दिखता है।
यह भी पढ़ें- अमिताभ ठाकुर ने मेडिकल उपकरणों की खरीद में घोटाले का आरोप लगा मुख्यमंत्री को लिखा लेटर, की जांच की मांग
इसी तरह बीते दिनों 22 मार्च को सरकार के आधिकारिक बयान में 7.50 लाख, इसके दो दिन बाद 24 मार्च को आदित्यनाथ द्वारा सरकारी आयोजन में आठ लाख और फिर 26 मार्च को अपने एक्स पोस्ट पर 8.50 लाख सरकारी रोजगार सृजन की बात कही गई, जो प्रथम दृष्टया संदिग्ध दिखता है।
इस दौरान अमिताभ ठाकुर ने मीडिया से यह भी कहा है कि सरकारी रोजगार के मामले में सरकार द्वारा गलत तथ्य नहीं दिए जा सकते हैं। अतः उन्होंने मुख्य सचिव से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।