आरयू वेब टीम। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार की दोपहर लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के शौचालय में बम की पर्ची मिलने पर हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आनन-फानन में सीआइएसएफ और पुलिस के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सुरक्षाकर्मियों ने घंटों तक विमान और एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।
मिली जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने आज दोपहर को लंदन के लिए उड़ान भरनी थी। विमान के टेक-ऑफ करने से पहले चेकिंग की गई तो इसके एक शौचालय के अंदर अंग्रेजी में लिखी एक पर्ची मिली। पर्ची पर ‘बम’ लिखा हुआ था। बम शब्द लिखी पर्ची मिलने की सूचना पर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए यात्रियों के विमान की तरफ जाने की कार्रवाई को रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें- जब एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम होने की बात कहकर चिल्लाने लगा यात्री
सीआईएसएफ के कमांडो और बम स्क्वायड ने विमान को चारों तरफ से घेर लिया और चेकिंग शुरू कर दी। एंटी बम स्क्वायड ने विमान के हर हिस्से की जांच की, लेकिन उन्हें विमान के अंदर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद, सीआईएसएफ के कमांडो ने एयरपोर्ट के अंदर भी सर्च अभियान चलाया।
मालूम हो कि बम की सूचना मिलने पर लंदन जाने वाले विमान की दो बार जांच की गई। समाचार लिखे जाने तक विमान एयरपोर्ट के रनवे पर ही खड़ा है और लंदन जाने वाले यात्री उसमें सवार हो रहे हैं। जिसे कुछ देर बाद यहां से रवाना कर दिया जाएगा।