अठवाले की पार्टी में शामिल हुई अभिनेत्री पायल घोष, अनुराग कश्यप पर लगाया था यौन शोषण का आरोप

अभिनेत्री पायल घोष
पार्टी में शामिल होने के दौरान आरपीआइ का झंडा लिए पायल घोष।

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगा कर चर्चा में आयी अभिनेत्री पायल घोष ने अब राजनीति के मैदान में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने सोमवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की उपस्थिति में उनकी पार्टी आरपीआइ का दामन थाम लिया।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने खुद पायल घोष को झंडा देकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल कराया। पायल को पार्टी की महिला विंग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- पायल घोष की PM मोदी से बचाने की गुहार, कहा माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे, जवाब नहीं मिला तो सुशांत का किया जिक्र

बता दें कि अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वह अपने करिअर के शुरुआती दौर में थीं तब अनुराग कश्यप ने उनके साथ आपत्तिजनक हरकतें की थीं। पायल ने कहा था कि मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है और मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए।

वहीं इस बात के सामने आने के बाद रामदास अठावले खुलकर उनके साथ खड़े हुए थे। इससे पहले पायल, रामदास अठावले के साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने भी गई थीं। उस समय भी केंद्रीय मंत्री ने पायल को न्याय दिलवाने का भरोसा दिया था।

यह भी पढ़ें- अब कोर्ट ने दिया पुलिस को निर्देश कंगना रनौत पर दर्ज करें मुकदमा, जानें क्‍या है मामला