आरयू वेब टीम।
आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर में बदमनाम पाकिस्तान में आज एक बड़ा आतंकी हमला हो गया। पंजाब एसेंबली के पास हुए हमले में एसएसपी समेत 16 लोगों के मरने लगभग 60 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में कई की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। कहा जा रहा है कि एक आतंकी ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए खुद को उड़ा लिया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। इस हमले कि जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान गुट जमात-उल-अहरार ने ली है।
बताया जा रहा है कि इस हमले में लाहौर यातायात पुलिस प्रमुख कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोबीन अहमद, लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जाहिद गोंडाल और डीएसपी परवेज बट्ट समेत 16 लोगों की जाने गई है। हमला आज शाम उस समय हुआ जब अपनी मांगों को लेकर दवा व्यापारी वहां प्रदर्शन कर रहे थे।
लाहौर के पुलिस प्रमुख अमीन वैंस ने कहा, ‘‘उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोबीन अहमद इस विस्फोट में मारे गए हैं। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ख्वाजा सलमान रफीक ने मीडिया से कहा कि विस्फोट में 60 लोग घायल हो गए। घायलों में 11 की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार मोबीन अहमद पर बलूचिस्तान में तैनाती के दौरान भी हमला हुआ था जिसमें वह बाल बाल बच गए थे। कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि यह आत्मघाती हमला था और इसमें ‘कुछ पुलिस अधिकारी’ मारे गए हैं।