आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि कई बूथों पर उन्हें शिकायतें मिली हैं। साथ ही आरोप लगाया कि दो दर्जन से ज्यादा बूथों पर एजेंटों को भगाए गए है।
सपा सांसद ने कहा, “दो दर्जन से ज्यादा बूथों पर एजेंटों को भगाए जाने, फर्जी वोटिंग और मशीनें बंद किए जाने की शिकायतें मिली हैं। मैंने स्थानीय पर्यवेक्षकों और अपने नेताओं को इन मुद्दों की जानकारी दी है। ये घटनाएं अभी भी जारी हैं और कई शिकायतें मिल रही हैं। जैसे-जैसे शिकायतें मिलेंगी, पर्यवेक्षकों को जानकारी दी जाएगी।”
साथ ही कहा, “मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोट डाला जा रहा है। भाजपा ऐसी स्थिति में है कि वह अपने प्रत्याशी की जमानत भी नहीं बचा पाएगी। इसी डर और असुरक्षा के कारण उत्तर प्रदेश के सीएम योगी नौ से दस बार दौरा कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है। पिछले तीन महीने से 16 मंत्री और 46 विधायक होने के बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ा है। मिल्कीपुर का चुनाव यहां की जनता लड़ रही है।”
यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर उपचुनाव में थानेदारों की तैनाती पर अखिलेश ने उठाए सवाल
बता दें कि मिल्कीपुर चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आइडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।”