अयोध्या में ट्रक से टकराई कार-ट्रैवलर, छात्राओं समेत तीन की मौत, 15 घायल   

भीषण सड़क हादसा
क्षतिग्रस्‍त वाहनों को सड़क से हटवाती पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पर ट्रक, कार और ट्रैवलर में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो छात्राओं समेत तीन की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा आज तड़के करीब साढ़े पांच बजे कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात के पास एक ट्रक ड्राइवर अपनी गाडी मोड़ रहा था तभी एक ट्रैवलर तेजी से आकर ट्रक से टकरा गई। इसी दौरान ट्रैवलर के पीछे आ रही कार ट्रैवलर से टकरा गई। कार में सवार लैब टेक्नीशियन और दो छात्राओं की मौत हो गई। हादसा इतना भीषड़ था कि कार पूरी तरह से चपटी हो गई जिसके कारण लोग उसमे फंस गए।

सूचना मिलने पर रुदौली कोतवाली प्रभारी व भेलसर चौकी प्रभारी मौके पहुंच गए। तब तक कार चला रहे मोहम्मद हुसैन (30) पुत्र अलीरजा निवासी ग्राम सेमरी थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया, कार में सवार रचना (25) पुत्री धर्मवीर निवासी मरुआ मढ़हा, उमर्दा, जनपद कन्नौज, उपासना (24 ) पुत्री राकेश सिंह निवासी भदुरिया लोहागढ़, जनपद कन्नौज की मौके पर मौत हो चुकी थीं। मोहम्मद हुसैन मेदांता हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन थे और रचना और उपासना मेडिकल की स्टूडेंट्स थीं।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल

वहीं कार में सवार गंभीर रूप से घायल स्नेहा व नीतू सहित टेंपो ट्रैवलर में सवार डेढ़ दर्जन घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने कार सवार स्नेहा व नीतू की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर, अयोध्या रेफर कर दिया। दूसरी ओर हादसे की जानकारी लगते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण से लोग उसमें फंस गए। कार लैब टेक्नीशियन मोहम्मद हुसैन चला रहे थे। शवों को काटकर बाहर निकाला गया। हादसे में जान गंवाने वाले मेदांता हॉस्पिटल के लैब टैक्नीशियन मोहम्मद हुसैन। मेडिकल स्टूडेंट्स रचना और उपासना सिंह शामिल हैं। पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ब्रेजा ने टैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, युवक-युवती समेत चार की मौत, तेरहवीं से लौट रहे 16 घायल