अयोध्या से काशी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई, चार की मौत, नौ घायल

श्रद्धालुओं से भरी बस
हादसे में बस के उड़े बस के परखच्चे।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी/जौनपुर। उत्तर प्रदेश में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। छत्तीसगढ़ से अयोध्या दर्शन कर काशी जा रही श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से 50 श्रद्धालुओं से भरी बस अयोध्या गई थी। अयोध्या दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु वाराणसी के काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। आज तड़के करीब तीन बजे बस ट्रेलर से टकरा गई। टूरिस्ट बस का ड्राइवर ट्रेलर को ओवरटेक कर रहा था। टक्कर इतनी तेज थी की बस में चीख पुकार मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बस से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने चार लोगों को तत्काल मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- मध्य-प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक-पिकअप को मारी टक्कर, पांच की मौत, 17 घायल

इस संबंध में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि छत्तीसगढ़ से करीब 50 दर्शनार्थी टूरिस्ट बस से अयोध्या से वाराणसी जा रहे थे। सीहीपुर के पास ट्रेलर को ओवरटेक करते समय ये हादसा हो गया। चार लोगों की मौत हुई है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में हुआ दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली को कंटनेर ने मारी टक्‍कर, आठ की मौत, 45 घायल