आरयू वेब टीम।
केरल में बाढ़ की भयावह स्थिति को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और केंद्रीय मंत्री के.जे. अल्फोंस और अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में आपातकालीन बैठक की, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ग्रस्त केरल के लिए 500 करोड़ रूपये की अंतरिम राहत देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहुल ने किया PM को फोन
केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने केन्द्र से दो हजार करोड़ रूपये की आपात सहायता राशि की मांग की थी। उन्होंने कहा कि बाढ़ के चलते राज्यों को करीब 2,500 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोच्चि में सुबह भारी बारिश हुई, जबकि एक शताब्दी में सबसे मुश्किल घड़ी से जूझ रहे केरल के कई हिस्सों की स्थिति काफी भयावह बनी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले सिर्फ दो दिनों के भीतर ही 150 लोग मारे गए हैं। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने लगातार बारिश, भारी बाढ़ और भूस्खलन के कारण बनी स्थिति का काफी भयावह करार दिया है।
यह भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितो के लिए भाजपा ने भेजी राहत सामग्री
बता दें कि राज्य की स्थिति की समीक्षा के लिए केरल दौरे पर गए पीएम कोच्चि में हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। भारी बारिश के चलते हवाई दौरे से वापस आए प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से कोच्चि में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई जायला लेकर स्थिति का समीक्षा की। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री पी. विजयन, राज्यपाल पी. सदाशिवम और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस भी थे। पीएम मोदी तिरूवनंतपुरम से सुबह कोच्चि पहुंचे। बाढ़ से केरल की स्थिति बेहद खराब है।
The Prime Minister visited Kerala to review the situation arising due to the floods in the State.
After a review meeting, he made an aerial assessment of the damages caused due to floods in some of the affected areas. pic.twitter.com/DQtANpBUtI
— PMO India (@PMOIndia) August 18, 2018