आरयू वेब टीम। उत्तराखंड में गुरुवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दस लापता हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यात्री केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग रुके थे और आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे, तभी गोचर के पास अचानक ट्रक के टक्कर से बस खाई में जा गिरी। जिससे चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व रेस्क्यू टीम ने उसमें सवार 20 लोगों में से आठ लोग बचया, जबकि दो के शव बरामद हुए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ धाम जा रही कुल 31 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी बस में हादसे के समय चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे। बचाव दलों ने बताया कि हादसे के दौरान वाहन में सवार कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर ही छटक कर घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया है, जबकि दस यात्री नदी में समा गई मिनी बस के साथ ही लापता हो गए।
राहत और बचाव कार्यों में नदी का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है, लेकिन बचाव दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार श्रद्धालुओं की खोजबीन की जा रही है। वहीं जिन दो यात्रियों के शव बरामद हुए हैं, उनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं दस लोग अभी भी लापता है। हालांकि बस पूरी तरह से अलकनंदा में समा गई है।
वहीं गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि सुबह करीब 7:55 बजे आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग से सूचना मिली कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास एक यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया।
यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग, वाहन क्षतिग्रस्त
साथ ही बताया कि बचाव दलों ने हादसाग्रस्त लोगों को रेस्क्यू करके एंबुलेंस 108 के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया है। टेंपो में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 20 लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है। आठ लोग रेस्क्यू किए गए हैं और करीब दस लोग लापता हैं। एक मृतक का शव रुद्रप्रयाग संगम में मिला।