बाघम्बरी मठ में दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को दी गई भू-समाधि

भू-समाधि
नरेंद्र गिरी के भू समाधि के समय मौजूद साधू संत।

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि को बुधवार को बाघम्बरी मठ में समाधि दे दी गई। इस दौरान 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इससे पहले बाघम्बरी मठ में दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को संत समाज के रीति रिवाजों के तहत भू समाधि दी गयी।

महंत को बैठी हुई मुद्रा में समाधि दी गयी। इस दौरान मठ में बड़ी संख्या में इस दौरान साधु-संत मौजूद रहे। भू समाधि से पहले महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को संगम ले जाया गया। संगम में महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को स्नान कराया गया।

गौरतलब है कि, महंत नरेंद्र गिरि की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। महंत गिरि की मृत्यु मामले की जांच के लिए मंगलवार को 18 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया और हरिद्वार में संत के एक शिष्य को हिरासत में ले लिया। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, महंत की मृत्यु से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि का मठ में फंदे से लटकता मिला शव, सुसाइड नोट में शिष्य आनंद का भी नाम

बता दें कि, महंत नरेंद्र गिरि का शव सोमवार को मठ में उनके कमरे के भीतर फांसी से लटकता हुआ मिला था। वहीं, इससे पहले महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम में नरेंद्र गिरि की मौत की वजह फांसी लगना बताई गई है। आगे की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

यह भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर सवाल उठा कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, कहा, योगीराज में हो चुकी 21 संतों की हत्या या संदिग्ध मौत