आरयू ब्यूरो, बागपत। बागपत में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां टूट गईं। इससे श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिर गए, जिससे सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। इसमें कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे से इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर एसपी और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे। घायलों में करीब 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बड़ौत शहर में मंगलवार को भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू महोत्सव का आयोजन गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में किया जा रहा था। यहां करीब 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। इस पर प्रतिमा रखी गई थी। कार्यक्रम के दौरान लोग सीढ़ियों से होकर भगवान को प्रसाद चढ़ाने के लिए जा रहे थे।
इस दौरान अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियां टूट गईं। जिससे श्रद्धालु एक के ऊपर एक गिरते चले गए। सभी जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। कुछ देर तक वह इसी हाल में पड़े रहे। हादसे में कुल सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें- UP: भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़, महिला-बच्चों समेत 116 भक्तों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वहीं हादसे में मरने वाले पांच लोगों की पहचान हो चुकी है, इनमें जिले के अमित, ऊषा, तरसपाल, विनीत और कमलेश शामिल हैं। दो की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार ये महोत्सव शहर में 25 साल होता चला आ रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। महोत्सव के दौरान करीब 500 लोगों की भीड़ थी।