#9Baje9Minute: बेरोजगारी के विरोध में युवाओं ने दीया-मोमबत्‍ती जलाकर जताया गुस्‍सा, कांग्रेस-सपा समेत अन्य का भी मिला समर्थन

9 सितंबर 9 बजे 9 मिनट
मोमबत्ती‍ जलाकर प्रदर्शन करते लोग।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी समेत देशभर के बेरोजगार युवाओं और कई स्वयंसेवी संगठनों ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की असफलता, बेरोजगारी के खिलाफ आह्वान कर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार यानी 9 सितंबर 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करके लालटेन, मोमबत्ती और दीया जलाया। हालांकि इस मुहीम को बेरोजगार युवाओं और कई स्वयंसेवी संगठनों के अलावा विपक्षी पार्टीयों का भी खुला समर्थन मिला।

वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं ने दीया, मशाल व मोमबत्‍ती जलाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो शेयर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रात को 09 बजे मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया। देश में बढ़ती बेरोजगारी एवं महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में दोनों पार्टियों ने संयुक्त रूप से केंद्र व प्रदेश सरकार की आलोचना की।

सपाईयों ने कहीं मोमबत्‍ती, तो कहीं जलाई मशाल

बेरोजगारी के खिलाफ पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने कहीं मोमबत्ती तो कहीं मशाल जलाकर विरोध जताया। वहीं, अखिलेश यादव ने घर में मोमबत्ति जलाई तो, सपा के राज्यसभा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने अपने घर में दीपक जलाकर विरोध दर्ज कराया, जबकि पार्टी कार्यालय में एमएलसी सुनील सिंह साजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया। जानकीपुरम इलाके में समाजवादी लोहिया वाहिनी के नेता के नेतृत्व में मशाल जलाकर विरोध जताया।

यह भी पढ़ें- #MannKiBaat: बोले PM मोदी, कोरोना से लड़ाई में हर नागरिक सिपाही, रमजान, दीया व थाली को लेकर भी कहीं ये बातें

कैंडल मार्च कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

बेरोजगारी का विरोध करने और कैंडल मार्च कांग्रेसी युवा कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। अचानक दर्जनों कार्यकर्ता हजरतगंज के श्रीराम टॉवर के पास कैंडल मार्च निकालने पहुंचे थे। भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ा इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प भी हुई। कई कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में लिया गया हैं। यूथ कांग्रेस के नेताओं को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा हैं यह युवक कांग्रेस के नेता आज बेरोजगार युवाओं के पक्ष में मोमबत्ती, टार्च जलाकर प्रदर्शन करने जा रहे हैं। युवक कांग्रेस के नेता “9 तारीख को 9 मिनट अभियान” के समर्थन में कार्यक्रम करने वाले थे।

ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा था #9Baje9Minute

बेरोजगारों की इस मुहीम को सोशल मीडिया पर पूर्व आ‍इएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के अलावा हंसराज मीना समेत लाखों लोगों का समर्थन हासिल था। यहीं वजहें है कि देर रात तक बेरोजगारों की मुहीम #9Baje9Minute ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रही थी।

यह भी पढ़ें- #9बजे9मिनट: प्रधानमंत्री के दिये जलवाने को कुमारस्‍वामी ने बताया भाजपा का छिपा एजेंडा, ये आरोप भी लगाए

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1303743816684302336?s=20