BCCI का बड़ा एक्शन, असिस्टेंट कोच समेत तीन को किया बाहर

BCCI

आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया पर बड़ी कार्रवाई की है। बीसीसीआइ ने तीन सहयोगी स्टाफ को टीम से निकाल दिया है। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआइ ने यह एक्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम की बातें लगातार लीक होने के बाद लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक-तीन से भारतीय टीम की बुरी हार के बाद से बीसीसीआइ एक्शन के मूड में था। 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी आठ महीने पहले नियुक्त किए गए अभिषेक नायर को नौकरी से निकल दिया गया।

अभिषेक नायर के साथ ही टी. दिलीप भी गाज गिरी है। वह भी अपनी जगह नहीं बचा पाए। दिलीप के आने के बाद से टीम इंडिया की फील्डिंग में सुधार देखने को मिल रहा था। हर मैच के बाद बेस्ट कैचिंग अवॉर्ड की परम्परा भी उन्हीं के कार्यकाल में शुरू हुई थी। सितांशु कोटक बैटिंग कोच के रूप में भारतीय टीम से जुड़े हुए हैं। फील्डिंग कोच टी. दिलीप का काम असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेश्कोट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- BCCI ने भारत के बांग्लादेश दौरे के शेड्यूल का किया ऐलान

 वहीं, ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एड्रियन लि रू को शामिल करने की संभावना है। दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन के पास आईपीएल का लंबा अनुभव है। वह 11 सालों तक केकेआर के सपोर्ट स्टाफ के रूप में काम कर चुके हैं। वह 2002 से 2003 तक भारतीय टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। फिलहाल वह पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें- BCCI के फैसले पर कपिल देव ने कहा, परिवार की मौजूदगी महत्वपूर्ण, इससे टीम पर नहीं पड़ना चाहिए असर