आरयू वेब टीम। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच पाकिस्तान के साथ साझा करने वाले पंजाब व जम्मू-कश्मीर, समेत अन्य राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। जालंधर स्थित आई.के. गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को कहा कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसमें कहा गया है कि परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम नई तिथि से कम से कम पांच दिन पहले घोषित किया जाएगा।
राज्य सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। लैंडलाइन फोन नंबर 0172-2741803 और 0172-2749901 पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, “यह आदेश दिया जाता है कि पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय-सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त-अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में प्राधिकारियों ने शनिवार तक सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट पर दागी आठ मिसाइलें, भारत ने हवा में किया नाकाम, जवाबी कार्रवाई जारी
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल बंद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कल कहा कि एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय नौ और दस मई को बंद रहेंगे।
लेह में भी स्कूल बंद
उधर, लेह प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनजर जिले के सभी स्कूल शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे। लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेवा ने कहा, ‘‘लेह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले दो दिन तक बंद रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है।
राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में स्कूल बंद
भारत-पाकिस्तान सीम पर मौजूदा हालात के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। एहतियात के तौर पर गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में स्कूल बंद हैं। यह जिले भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित हैं।
सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट
पाकिस्तान पर हवाई हमले के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट के तहत अधिकारियों ने निवासियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वहीं सीमावर्ती जिलों में संभावित हवाई खतरों के प्रति संवेदनशीलता को कम करने के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
सभी स्कूली परीक्षाओं को स्थगित
आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जैसलमेर के जिलाधिकारी प्रताप सिंह नाथावत ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने अगले आदेश तक सभी स्कूली परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश आठ मई से अगले आदेश तक जारी रहेगा। आदेश के अनुसार बच्चों की छुट्टी रहेगी और शिक्षक समय पर पहुंचेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।