भारत आने से पहले अमेरिका की फर्स्ट लेडी कोरोना पॉजिटिव, बाइडेन का भी हुआ टेस्ट

जिल बाइडेन
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को जी-20 (G-20) समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आना है, लेकिन इस दौरे से पहले ही उनकी पत्‍नी व अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। व्हाइट हाउस द्वारा मंगलवार को यह जानकारी दी गई है, उन्हें अभी कोरोना के हल्के लक्षण ही हैं।

व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि फर्स्ट लेडी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन का भी टेस्ट कराया गया है, वह नेगेटिव आए हैं। इस हफ्ते राष्ट्रपति का लगातार कोरोना टेस्ट किया जाएगा। क्या इसका भारत दौरे पर कोई असर पड़ेगा, अभी व्हाइट हाउस की ओर से ऐसा कोई अपडेट नहीं दिया गया है। भारत में जी-20 समिट का मुख्य शिखर सम्मेलन नौ और दस सितंबर को होना है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपनी पत्‍नी और टीम के साथ यहां पर आठ सितंबर को पहुंचना था।

नई दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर होटल तक में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस बीच जिल बाइडेन का कोरोना पॉजिटिव होना, इस दौरे को संकट में भी डाल सकता है। नई दिल्ली के भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में होने वाले इस शिखर सम्मेलन से पहले राजधानी दिल्ली को सजाया गया है और हर ओर पुख्ता तैयारी की जा रही है।  कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पहले ही ये जानकारी दी है कि वह इस सम्मेलन में नहीं रह पाएंगे और उनकी जगह प्रतिनिधि आएंगे।

यह भी पढ़ें- G20 के डिनर इन्विटेशन पर लिखा ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ तो कांग्रेस ने कहा, अब राज्यों के समूह पर भी खतरा

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे, हालांकि करीब दो दर्जन से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस शिखर सम्मेलन के साथ ही भारत का जी-20 अध्यक्षता का कार्यकाल भी खत्म होगा।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने की एक राष्ट्र, एक चुनाव पर कमेटी गठित, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को बनाया अध्यक्ष