भीषण गर्मी की चपेट में यूपी, मौसम विभाग ने वाराणसी-जौनपुर समेत कई जिलों में जारी किया अलर्ट

भीषण गर्मी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तीन दिन से लगातार तीखी धूप हो रही है। दिन में गर्म हवाओं ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। वहीं, रात को भी राहत नहीं मिल पा रही है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। गुरुवार की सुबह से ही तीखी धूप निकल आई। गर्मी के चलते सुबह सात बजे ही लोगों के पसीने छूटने लगे। घर से बाहन निकलना मुश्किल हो रहा था। दिन चढ़ने के साथ ही पारा भी चढ़ता गया। दोपहर होते ही पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग ने लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- यूपी वालों को जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, जिलों में आंधी के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

साथ ही सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भी लू चलने के आसार हैं। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि फिलहाल 16 जून तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 17 जून से तेज हवा संग बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर होगी हीट वेव की शुरूआत, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बनारस प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। कानपुर 47.5 डिग्री सेल्सियस के साथ पहले जबकि प्रयागराज 47.0 डिग्री के साथ दूसरे नंबर पर दर्ज किया गया।