भोजपुरी फिल्‍मों में बढ़ती अश्‍लीलता पर CM योगी हुए सख्‍त, उठाया ये कड़ा कदम

भोजपुरी फिल्‍मों में अश्‍लीलता

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्‍लीलत को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सख्‍त कदम उठाया है। अश्‍लीलता को बढ़ावा देने वाली फिल्‍मों और गानों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार की ओर इनको मिलने वाली अनुदान राशि पर रोक लगाने को कहा है।

सीएम ने यह आदेश यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव से अपने आवास पर मुलाकात करने के बाद दिया है। दरअसल मुलाकात के दौरान राजू श्रीवास्तव ने भोजपुरी भाषा में बनने वाली फिल्मों व गानों में बढ़ती अश्‍लीलता पर चिंता व्यक्‍त करते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि ऐसी फिल्मों और गानों से हमारी संस्कृति और समाज पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

वहीं इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी फिल्में और गाने जो अश्‍लीलता को बढ़ावा देते हैं, उन फिल्मों पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता धनराशि (अनुदान) पर तत्काल रोक लगाये जाने का उन्होंने निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ, CM योगी से भी मिले

फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए यह भी बताया कि जिन 62 फिल्मों की स्क्रिप्ट का परीक्षण किया गया है, उनमें से कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट पर इसलिए रोक लगा दी गई, क्योंकि यह फिल्म अश्‍लीलता और अनैतिकता के साथ-साथ सरकार द्वारा बनाई गई फिल्म नीति के निर्धारित मानकों पर खरी नहीं उतरती। कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट को पुनः विचार के लिए समिति के सदस्यों के पास दोबारा भेज दिया गया है, ताकि उसका गहन अध्ययन किया जा सके।

वहीं राजू श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को इस बात से भी अवगत कराया कि जिन फिल्म निर्माताओं की फिल्में पहले से ही रिलीज हो चुकी हैं, उनके निर्माताओं को सब्सिडी का भुगतान जल्द ही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अश्‍लील वीडियो शूट करने के मामले में गोवा पुलिस ने एक्‍ट्रेस पूनम पांडे को हिरासत में लिया, दो पुलिसकर्मी निलंबित

इस साथ ही राजू श्रीवास्‍तव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वेब सीरीज और टीवी सीरीयल को भी फिल्मों की भांति सब्सिडी के दायरें में लाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वेब सीरीज और टीवी सीरीयल को कुछ शर्तों के साथ सब्सिडी देने पर सरकार विचार कर रही है।